डेली हिमाचल न्यूज़ : धर्मशाला
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 10 अक्टूबर को इंग्लैंड और बांग्लादेश टीम के बिच खेले जाने वाले मैच को लेकर आज इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों ने सुबह 10:00 बजे धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास किया. वहीं इंग्लैंड की टीम इस मैच को जीतने के मकसद से धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में उतरेगी. बता दें कि इससे पहले इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बिच वनडे वर्ल्ड कप का मैच खेला गया था जिसमें इंग्लैंड कि टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था वहीं, अब इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी इस मैच को जीतने के मकसद से धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में उतरेंगे. धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 10 अक्टूबर सुबह 10 बजे टॉस किया जाएगा और ठीक 10:30 पर मैच शरू हो जाएगा
बता दें की धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों की मददगार साबित होगी और इस पिच पर विदेशी बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करना पसंद है वहीं अगर बात विदेश की पिच की कि जाए तो विदेशों में भी ज्यादातर पिच तेज तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है वही अब इस मुकाबले में जहां तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिलने वाली है तो वही इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज भी इस पिच पर चौके छक्के लगाते हुए नजर आएंगे. इंग्लैंड टीम के मुख्य बल्लेबाज इस पिच का भरपूर फायदा उठाने वाले है क्योंकि विदेशी बल्लेबाजो के पास फ़ास्ट पिच पर खेलने का काफी अनुभव होता है।
इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र के दौरान पिच का भी मुआयना किया और मैच के दौरान यह पिच किस तरह से तेज गेंदबाजों और बल्लेबाज़ों के लिए मददगार साबित होगी इसकी भी जानकारी ली. टीम के कोच के साथ इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों ने काफी देर पिच को लेकर बातचीत की और कल बांग्लादेश के साथ खेले जाने वाले मैच को किस तरह से जीता जाए इस बात को लेकर भी रणनीति बनाई।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 692