डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर
सासंद प्रतिभा सिंह इनदिनों मंडी जिला के दौरे पर क्षेत्र में मौजूद हैं। इस दौरान मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह द्वारा पीएम मोदी के खिलाफ दिए बयान पर अब प्रदेश भाजपा हमलावर हो गई है। प्रदेश भाजपा कोर कमेटी सदस्य एवं विधायक राकेश जंवाल ने सांसद पर तीखा जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि देश के पीएम पर सांसद को इस तरह के बयान देने पहले सौ बार सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि आपदा की घड़ी में पीएम मोदी ने अपने दूसरे घर हिमाचल के लिए करोड़ो रुपए की सौगात दी है। लेकिन मंडी की सांसद शायद इस बात से अनभिज्ञ है क्योंकिं जिस सांसद को आपदा के करीब 15 दिनों बाद अपने लोकसभा क्षेत्र की याद आ रही हो उससे और उम्मीद भी क्या की जा सकती है। राकेश जंवाल ने कहा की आपदा के समय में रजवाड़ी शाही की सांसद से प्रभावितों की सहायता के लिए राहत राशि के नाम पर एक रुपए की भी सहायता नहीं निकल पाया है ऐसे में कुछ भी आरोप लगाने से पहले सांसद को सौ बार सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि आपदा के समय सबसे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ही कुल्लू दौरे पर आए थे जिन्होंने पीएम मोदी को आपदा की सारी जानकारी दी थी जिसके बाद उन्होंने प्रदेश की सड़कों को दुरुस्त करने का वादा किया है लेकिन सांसद इन सब बातों का ज्ञान नहीं है इसलिए सांसद पहले अपनी जानकारी दुरुस्त कर लें उसके बाद ही बयानबाजी करें।
राकेश जंवाल ने कहा कि प्रदेश में जब पहली प्राकृतिक आपदा कुल्लू- मनाली और मंडी में आई थी तो उसी समय पीएम नरेंद्र मोदी ने हिमाचल को 180 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता राशि जारी की थी। उसके एक सप्ताह के भीतर 183 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता राशि की दूसरी किश्त जारी की थी। उसके बाद पीएम मोदी ने 2643.01 करोड़ रुपए पीएमजीएसवाई के तहत स्वीकृत किए हैं। इसके बाद पीएम मोदी ने शिमला में आई प्राकृतिक आपदा के समय 200 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता राशि जारी की है। लेकिन शायद सांसद प्रतिभा सिंह अपनी रजवाड़ा शाही के चलते आम जनता के दुख दर्द से दूर है और पीएम मोदी द्वारा करीब 3 हजार करोड़ से ज्यादा दी गई आर्थिक सहायता राशि से अनभिज्ञ है। राकेश जंवाल ने कहा कि हाल ही में पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 6 हजार घर बनाने की मंजूरी दी है जिससे आपदा प्रभावित लोगों को राहत दी जाएगी।
भाजपा का आरोप है की संसद के मानसून सत्र के दौरान यूपीए गठबंधन मणिपुर मामले पर सत्र का बायकॉट करता रहा लेकिन सांसद प्रतिभा सिंह हिमाचल में आई आपदा पर एक भी सवाल नहीं पूछ पाई इसलिए कुछ दिन पहले सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी ही सांसद प्रतिभा सिंह पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला बोला था।