Edition

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मंडी : 6 मील के पास अगले एक हफ्ते तक रोजाना चार घंटे बंद रहेगा नेशनल हाईवे…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – पंडोह : विशाल वर्मा

बीती बरसात के दौरान 6 मील के पास हुए लैंडस्लाईड के कारण गिरे मलबे को पूरी तरह से हटाने के लिए प्रशासन, एनएचएआई और पुलिस ने कार्ययोजना पर आज से काम करना शुरू कर दिया है। परेशानी का सबब बन चुके इस मलबे को हटाने के लिए अब रोजाना चार घंटों तक चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे को यातायात के लिए पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। मंडी से पंडोह के बीच 6 मील के पास मलबा हटाने के लिए रोजाना सुबह 10 से 12 बजे और दोपहर को 2 से 4 बजे तक हाईवे को यातायात के लिए पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। यह प्रक्रिया अगले एक सप्ताह तक जारी रहेगी ताकि शिवरात्रि महोत्सव से पहले-पहले इस स्थान को सुरक्षित यातायात के लिए बहाल किया जा सके। इस दौरान कुल्लू-मनाली की तरफ जाने वालों के लिए मंडी से कुल्लू वाया कटौला मार्ग और कुल्लू-मनाली से वापिस आने वालों के लिए पंडोह से गोहर-चैलचौक होते हुए डडौर जाने का विकल्प उपलब्ध रहेगा। हालांकि यह विकल्प सिर्फ छोटे वाहनों के लिए ही होगा जबकि बड़े वाहनों को हाईवे पर ही रूककर इंतजार करना पड़ेगा। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि 6 मील के पास गिरे हुए मलबे को पूरी तरह से हटाने के लिए यह निर्णय लिया गया है और इस पर आज से ही कार्य करना शुरू कर दिया है। उन्होंने इस अवधि के दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।

अब तक तीन जानें ले चुका है 6 मील का मलबा :

6 मील के पास बीती बरसात को हुए भारी भूस्खलन के कारण गिर रहा मलबा अब तक तीन लोगों की जानें ले चुका है। इसमें सुंदरनगर के मां-बेटे सहित घ्राण का 25 वर्षीय मशीन ऑपरेटर भी शामिल है। मशीन आपरेटर की पिछले की ही मलबे की चपेट में आने से दुखद मृत्यु हुई है। यहां पर पहाड़ी से जो मलबा गिरा है वो कुछ इस तरह से रूका है कि बार-बार हाईवे पर आकर गिर रहा है। इसलिए अब इसे पूरी तरह से हटाने का निर्णय लिया गया है। यहां पर फोरलेन के कार्य को भी रोक दिया गया है क्योंकि अब यहां पर टनल निर्माण की तरफ ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!