डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त उपाध्यक्ष बनने के बाद जगदीश ठाकुर पहली बार अपने गृह क्षेत्र बल्ह पहुंचे. यहां पहुंचने पर कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश संयोजक राजकुमार चौधरी सहित सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर जगदीश ठाकुर ने कहा कि उन्हें जो भी जिम्मेवारी मिली है वह उसका अच्छे से निर्वहन करेंगे. इसके साथ आगामी लोकसभा चुनाव में सभी को साथ लेकर चलेंगे और मंडी संसदीय क्षेत्र से लोकसभा प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को भारी मतो से जीत दिलाकर दिल्ली भेजा जाएगा।
बता दे की जगदीश ठाकुर मंडी जिला के बल्ह विधानसभा क्षेत्र के गलमा से तालुक रखते है। इससे पहले जगदीश ठाकुर 1993 से 1997 के बिच राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के जोनल कोऑर्डिनेटर, 1996 से 2001 तक गलमा वार्ड के पंचायत समिति सदस्य, 2002 से 2007 के बिच जिला यूथ कांग्रेस कमेटी महासचिव, 2007 से 2008 के बिच यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव, 2008 से 2011 के बिच यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव, 2013 से 2018 के बीच वीरभद्र सरकार में निदेशक खेल एवम युवा सेवाएं के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके है।