
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
सुंदरनगर उपमंडल में भिखारियां की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस विभाग सचेत हो गया है। पुलिस ने बाहरी राज्यों से यहां पहुंचे भिखारियों के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। बाहरी राज्यों से पहुंचे भिखारियों के लिए पुलिस द्वारा हिमाचल प्रदेश पुलिस अधिनियम 2007 के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने लोगों का आह्वान किया है कि यदि उनके पास या समीपवर्ती क्षेत्रों में बाहरी राज्यों से आए लोग भीख मांग रहे हैं तो तुरंत इसकी किसी भी समीप के पुलिस थाना में देना सुनिश्चित करें। डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि शहर में बढ़ रही चोरी की घटनाओं में पिछले कुछ समय से बढ़ौतरी हुई हैं। संभावना है कि भीख मांगने की आड़ में ऐसे तथाकथित लोग चोरी की वारदातों को भी अंजाम दे सकते है। ऐसे में इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी आवश्यक है। इसमें लोगों के सहयोग के बिना उचित कार्रवाई नहीं हो सकती है। हालांकि पुलिस विभाग अपने स्तर पर भी उपमंडल में सभी जगहों पर नजरें बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि लोग इस कार्रवाई में पुलिस के सजग प्रहरी की भूमिका निभा सकते हैं। सहयोग से पुलिस के इस अभियान को सफल बनाया जा सकता है।


Author: Daily Himachal News
