
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
हर वर्ष भाती इस वर्ष भी सीआरसी सुंदरनगर में 3 दिसम्बर को “अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस” का आयोजन किया जायेगा। जिसमें नागरिक अस्पताल सुंदरनगर के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. चमन सिंह ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। विदित हो कि प्रतिवर्ष वैश्विक स्तर पर इस दिवस का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष, अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस का विषय है: “दिव्यांग लोगों के लिए धारणीय विकास लक्ष्य को बचाने और हासिल करने के लिए होगा। संस्थान के प्रशिक्षु एवं संस्थान स्थित पार-दिव्यांगता शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र के लाभार्थी के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन प्रस्तावित है। इस उपलक्ष्य में संस्थान स्थित अलिमको आरआरसी द्वारा पूर्व चिन्हित योग्य लाभार्थियों को उनकी उपयोगिता अनुसार विभिन्न सहायक/अनुकूलित उपकरणों का वितरण किया जाएगा।


Author: Daily Himachal News
