
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
जिला मंडी के द्रंग स्थित दशकों पुराने पुलिस थाने को अब पधर में शिफ्ट कर दिया गया है। इससे अब द्रंग इलाके की करीब एक दर्जन पंचायतों के लोगों को कानून से संबंधित अपने छोटे-छोटे कार्यों के लिए 25 से 30 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा है। इसी बात से खफा इन पंचायतों के प्रतिनिधियों ने आज डीसी मंडी के माध्यम से राज्य सरकार को एक ज्ञापन भेजा। ग्राम पंचायत टांडू के प्रधान शुभम शर्मा, पंचायत समिति सदस्य पदम सिंह और ग्राम पंचायत पाली की प्रधान जया स्वरूप ने बताया कि द्रंग में दशकों पुराना पुलिस थाना था। लेकिन अब इसे पधर शिफ्ट कर दिया गया है। इससे द्रंग क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और क्षेत्र में कानून व्यवस्था के चरमराने का खतरा भी बना हुआ है। इन्होंने सरकार से मांग की है कि द्रंग में जहां पर पुलिस थाना था वहां पर अब पुलिस चौकी खोली जाए ताकि क्षेत्र के लोगों को अपने छोटे-छोटे कार्यों के लिए चक्कर न काटने पड़े। इन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस बात को लेकर पूरे क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है और यदि जल्द ही इस मांग को पूरा नहीं किया गया तो फिर लोग सड़कों पर उतरकर अपना विरोध जताएंगे। इनका कहना है कि द्रंग में पुलिस विभाग के पास अपनी जमीन पड़ी है और वहां पर पुलिस चौकी खोलना सरकार के लिए कोई बड़ी बात नहीं है।


Author: Daily Himachal News
About The Author
