डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र से युवा नेता एवं समाजसेवी अभिषेक ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में जल प्रलय से हुए भारी नुकसान को केंद्र सरकार राष्ट्रीय आपदा घोषित करे। प्रदेश को विशेष पैकेज प्रदान किया जाए, ताकि प्रदेश फिर से विकास की पटरी पर दौड़ सकें। उन्होंने प्रदेश के बड़े नेताओं सांसदों और फिल्म जगत से जुड़े अभिनेता व अभिनेत्रियों को भी प्रदेश की आर्थिक स्थिती मजबूत करने के लिए मदद करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि इस मर्तबा बरसात के कारण पूरे प्रदेश सहित सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में भी भारी वर्षा हुई है। अनेकों जगह नुकसान हुआ है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा अन्य मंत्रीगणों से निवेदन किया कि इस वर्ष हिमाचल प्रदेश में हुई प्राकृतिक कहर को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे और एक विशेष राहत पैकेज हिमाचल प्रदेश को दे दिया जाए क्योंकि इस आपदा ने अनेकों लोगों के सिर से छत और अन्य संपति को छीन लिया है। अभिषेक ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी आग्रह किया है कि जिन लोगों ने अपने पूरे जीवन भर की कमाई या कर्ज लेकर अपने लिए आशियाने का निर्माण किया था, अब इस बरसात ने उन्हें बेघर कर दिया है, उनके लिए सरकारी भूमि में से दो चार बिस्वा भूमि उपलब्ध करवाई जाए।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 515