डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलापड़ में आयोजित अंडर-19 छात्रों की खंड स्तरीय सुंदरनगर ज़ोन की खेल-कूद प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया। इस खेल-कूद प्रतियोगिता में 27 स्कूलों के 450 छात्रों ने भाग लिया। इस दौरान पूर्व मुख्य संसदीय सचिव एवं हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोहनलाल ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान अपने संबोधन में सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों का जीवन में बहुत महत्व है। खेल न केवल हमारे शरीर को तंदुरुस्त रखता हैं बल्कि, जीवन में अनुशासन व टीम भावना को भी विकसित करता हैं। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। यह समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। वहीं सोहनलाल ठाकुर ने सलापड़ स्कूल के स्टेडियम निर्माण के लिए डेढ़ लाख रुपए की राशि और खिलाडियों के लिए 11 हजार रुपए की राशि भेंट की। सोहनलाल ठाकुर ने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक स्पर्धाओं के सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया।
यह रहे मौजूद :
इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत गौतम, महासचिव हरनाम सिंह, पूर्व प्रधान जगदीश, रंजीत, पूर्व जिला परिषद संतराम, युवा कांग्रेस महासचिव प्रदेश निखिल ठाकुर, युवा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हितेश शर्मा, सलापड़ कालोनी प्रधान रीना देवी और अन्य स्थानीय जनता मौजूद रहे।