
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी के मंगलवार को प्रस्तावित मंडी दौरे के बाद शिमला के लिए प्रस्थान किया गया। लेकिन शिमला वापसी के दौरान उनके साथ दौरे पर मौजूद कांग्रेस सांसद एवं राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग बीएसएल स्कूल ग्राउंड सुंदरनगर में हुई। इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग ने आनन-फानन में मौके पर पहुंच कर हालातों का जायजा लिया। वही मौके पर हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग होता देख स्थानीय लोगों का जमावड़ा मौके पर लग गया। राजीव शुक्ला के हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लेंडिंग का कारण हैलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी होना बताया जा रहा है। वहीं राजीव शुक्ला बीएसएल स्कूल ग्राउंड सुंदरनगर में कुछ समय तक रूकने के बाद सड़क मार्ग से ही अपने गंतव्य शिमला के लिए रवाना हो गए।


Author: Daily Himachal News
