
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – सुंदरनगर : राज्यस्तरीय सुकेत देवता मेला सुंदरनगर के अवसर पर विधायक राकेश जंवाल ने अपने समर्थकों सहित देव कमरुनाग महाराज व देव माहुनाग सहित सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद लिया। उन्होंने अपने क्षेत्रवासियों और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना करते हुए देवी-देवताओं से प्रार्थना की कि हिमाचल प्रदेश पर सदैव उनकी कृपा बनी रहे। राकेश जंवाल ने भाजपा मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक राकेश जंवाल ने प्रदेश के PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि यह मंत्री जनता को ठगने और विकास का झूठा दिखावा करने में माहिर हो चुके हैं। भाजपा सरकार के दौरान स्वीकृत और पूर्ण हुए कार्यों पर दोबारा शिलान्यास और उद्घाटन की नौटंकी कर, अपनी झूठी वाहवाही लूटने में लगे हैं। राकेश जंवाल ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह सोशल मीडिया पर विकास के फर्जी सपने दिखा रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि उनकी सरकार के पास विकास के नाम पर गिनाने लायक कुछ भी नहीं है। PWD मंत्री के सुंदरनगर दौरे को उन्होंने पूरी तरह से तमाशा करार देते हुए कहा कि यह दौरा सिर्फ भाजपा सरकार के कामों पर अपनी गिद्ध दृष्टि जमाने और दोबारा फीता काटने की घटिया राजनीति का हिस्सा था। जंवाल ने कहा कि नगर परिषद सुंदरनगर में 13 सदस्यीय परिषद में 10 भाजपा पार्षद हैं, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भाजपा के होने के कारण मंत्री ने चुने हुए प्रतिनिधियों को दरकिनार कर कांग्रेस के एजेंटो की शह पर अपने एजेंडे को आगे बढ़ाया। 6 महीने पहले से बन रहे कार्यकारी अधिकारी आवास का शिलान्यास करना और पहले ही उद्घाटन हो चुके देहरी पार्क का दोबारा फीता काटना दर्शाता है कि यह मंत्री अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं।

राकेश जंवाल ने विक्रमादित्य सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर मंत्री को अपने नाम की पट्टिका लगाने की इतनी ही भूख है, तो कम से कम अपने दम पर कोई नया काम करके दिखाएं। भाजपा सरकार की मेहनत को हड़पकर खुद का नाम चमकाने की उनकी यह साजिश अब जनता की नजरों में बेनकाब हो चुकी है। राकेश जंवाल ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि विक्रमादित्य सिंह को अपने ढाई साल के कार्यकाल का हिसाब देना चाहिए। क्या वह एक भी ऐसा बड़ा प्रोजेक्ट बता सकते हैं, जिसे मुख्यमंत्री सुक्खू ने उनकी सिफारिश पर मंजूरी दी हो? क्या प्रदेश सरकार ने किसी भी विकास कार्य के लिए पैसा जारी किया है? सच्चाई यही है कि यह मंत्री भाजपा सरकार के दौरान स्वीकृत परियोजनाओं पर जबरदस्ती अपनी पट्टिका लगाकर खुद को विकास पुरुष साबित करने की असफल कोशिश कर रहे हैं।

भाजपा विधायक राकेश जंवाल ने दो टूक कहा कि हिमाचल की जनता कांग्रेस सरकार की चालबाजियों को पूरी तरह समझ चुकी है। विकास का असली मतलब मेहनत और ईमानदारी से किए गए कार्यों में होता है, न कि दूसरों के काम पर अपना नाम चिपकाने में। कांग्रेस सरकार ने उद्घाटन और शिलान्यास की नौटंकी कर रखी है, लेकिन जनता को मूर्ख बनाने की यह साजिश ज्यादा दिन तक नहीं चलेगी। 2027 के चुनाव में जनता कांग्रेस सरकार को सबक सिखाएगी और इस झूठी राजनीति का पर्दाफाश करेगी।

Author: Daily Himachal News
