
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – पंडोह (विशाल वर्मा) : फूड प्रॉडक्ट की फ्री होम डिलिवरी का प्रचलन अब शहरी क्षेत्रों से निकलकर ग्रामीण क्षेत्रों तक जा पहुंचा है। ग्रामीण क्षेत्रों में खुलने वाले नए-नए रेस्टोरेंट फ्री होम डिलिवरी के नए कंसेप्ट के साथ सेवाएं देने लगे हैं। ऐसा ही एक रेस्टोरेंट पंडोह बाजार में भी खुला, जिन्होंने पंडोह क्षेत्र के पांच किमी के दायरे में फ्री होम डिलिवरी का वादा किया है। बुधवार को सतीश कुमार ने पंडोह बाजार के न्यू काम्पलेक्स में पहाड़ी तड़का के नाम से अपने रेस्टोरेंट की विधिवत शुरूआत की। नवरात्रों के उपलक्ष पर सतीश ने रेस्टोरेंट की यह शुरूआत अपनी नहीं परी के शुभ हाथों से करवाई। सतीश ने बताया कि पहाड़ी तड़का रेस्टोरेंट में पहाड़ी खाने के साथ-साथ, इंडियन, चाइनीज और तंदूरी आइटम की फूल वैरायटी लोगों को चखने को मिलेगी। उन्होंने बताया कि वे पंडोह क्षेत्र के पांच किलोमीटर के दायरे में लोगों को फ्री होम डिलिवरी की सुविधा भी मुहैया करवाएंगे। यह सुविधा एक निर्धारित राशि का ऑर्डर देने पर ही दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पहाड़ी तड़का में लोगों को समय-समय पर नए-नए स्वादों से रूबरू करवाया जाएगा ताकि लोगों को तरह-तरह के व्यंजनों के स्वाद चखने को मिलें।

Author: Daily Himachal News
