
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – सुंदरनगर : लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश के 21 पुलों को स्वीकृति देने के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया है और इन पुलों के निर्माण कार्यों को डेढ़ महीने के भीतर शुरू करवाने की बात कही है। यह बात विक्रमादित्य सिंह ने सुंदरनगर में राज्यस्तरीय देवता मेला के शुभारंभ के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कही। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पिछले कल ही उन्होंने सभी अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक करके इन सभी पुलों की डीएनआईटी एक महीने के भीतर बनाने के निर्देश दे दिए हैं। टेंडर प्रक्रिया को पूरा करते हुए अगले डेढ़ महीने में सभी का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उन्होंने हमेशा ही सकारात्मक राजनीति की है और यह उसी का ही परिणाम है। आपदा के समय सुविधाओं को बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किए थे और जहां-जहां पुल बनाने का कार्य रह गया था, उसे अब पूरा किया जाएगा। राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेले को लेयह मेला हमारी सनातन संस्कृति का परिचायक है। देवभूमि के लोगों की देवी-देवताओं के प्रति अटूट आस्था है और उसकी झलक इन देव मेलों के माध्यम से देखने को मिलती है। यह एक ऐसा अनूठा देव समागम है जिसके माध्यम से लाखों लोगों को एक ही स्थान पर सैकड़ों देवी-देवताओं के एक साथ दर्शन करके आशीर्वाद लेने का मौका मिलता है।
इससे पहले उन्होंने सुखदेव वाटिका में दो शिलान्यास और भूमि पूजन भी किए। सुंदरनगर पहुंचने पर स्थानीय विधायक राकेश जंवाल ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर उनके साथ पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर, एपीएमसी के चेयरमैन संजीव गुलेरिया और मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के नेता एवं सुंदरनगर उपमंडल के प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।


Author: Daily Himachal News
