
डेली हिमाचल न्यूज़ – गोहर (संजीव कुमार) – स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में देश, दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाली भारती, राधा व निर्मला को उनकी उपलब्धियों के लिए एसडीएम गोहर लक्ष्मण कनेट द्वारा सम्मानित किया गया। लक्ष्मण कनेट ने बताया कि उपमंडल गोहर के लोगों के लिए यह बहुत गर्व की बात है कि ग्रामीण क्षेत्र से संबंध रखने वाली लड़कियों ने अपने गांव, परिवार का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा ओलंपिक में भाग लेना बड़ी उपलब्धि है। हमारे गांव के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस उन्हें सही राह दिखाने व प्रोत्साहित करने की जरूरत है ताकि भारती, राधा और निर्मला की तरह वे भी विविध क्षेत्रों में अपना लोहा मनवा सकें। उन्होंने बताया कि 7 मार्च से 15 मार्च तक इटली में आयोजित स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम 2025 में उपमंडल गोहर कि भारती ने स्नोबोर्ड स्पर्धा में,निर्मला व राधा ने अल्पाइन स्कीइंग की स्पर्धा में हिस्सा लिया था। भारती ने दो गोल्ड मेडल व राधा ने तीन सिल्वर मेडल और निर्मला ने एक गोल्ड व एक सिल्वर मेडल हासिल किया है। यह उपलब्धि इस क्षेत्र की सभी लड़कियों को आगे बढ़ने में प्रेरणा देगी।

Author: Daily Himachal News
