सुंदरनगर : सुंदरनगर में आयोजित किए जा रहे विधायक क्रिकेट महाकुंभ में बुधवार को पहला मैच बनायक वार्ड इलेवन और जीपी धन्यारा इलेवन के मध्य खेला गया। जिसमें बनायक वार्ड इलेवन ने 5 रन से जीत हासिल की है। आयोजन समिति के सचिव अनिल गुलेरिया ने बताया निर्धारित 15 ओवर में बनायक इलेवन ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 112 रन बनाए। इसमें मंजीत सिंह ने 11, धर्मपाल ने 26, चिराग ने 27 और आकाश सेन ने 8 रन बनाए। धन्यारा की ओर से गेंदबाज राकेश, धोनी शर्मा व रमेश ने 1-1 विकेट और नवीन ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीपी धन्यारा 9 विकेट पर 107 ही बना सकी। इसमें अजीत ने 19, राकेश ने 10, कालरा ने 25 रन बनाये। बनायक की ओर से मनीष व गौरव सेन ने 2-2 विकेट और आकाश सेन ने 4 विकेट लिए। दूसरा मैच भडोह वार्ड इलेवन और जीपी जरोल इलेवन में खेला गया। जिसमें भडोह इलेवन ने 56 रन से जीत हासिल की। भडोह इलेवन ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 160 रन बनाए। इसमें दिव्य प्रकाश ने 45 रन, गौरव ने 47 रन, हिमेश ने 21 और पवन शर्मा ने 19 रन का योगदान दिया। जीपी जरोल की ओर से मनोज, रमेश व विक्की ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य हासिल करने मैदान में उतरी जीपी जरोल की टीम 9 विकेट पर 104 रन ही बना सकी। इसमें मंजीत ने 12 रन, आशीष ठाकुर ने 15 रन, सुनील ने 19 और मनोज ने 15 रन बनाए। भडोह इलेवन की ओर से दिव्य प्रकाश व पवन शर्मा ने 2-2 विकेट और तेजेंद्र व अलंकार ने 1-1 विकेट लिए।