मंडी : मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल की दुर्गम पंचायत सेरी कोठी से दो बच्चों की मां का बिना बताए घर से कहीं चले जाने का मामला सामने आया है। महिला के पति ने इस संबध में पुलिस चौकी सलापड में शिकायत दर्ज करवा उसकी पत्नी को ढूंढने की गुहार लगाई है। यही नहीं महिला पहले भी घर से बिना बताए अपने मामा की लड़की के घर दिल्ली चली गई थी। पुलिस को दी शिकायत में भगत राम निवासी सेरी कोठी तहसील निहरी ने बताया है कि उसकी शादी वर्ष 2010 में नीलमा देवी के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुई थी तथा उनके दो बच्चे हैं। गत 19 मई उसकी पत्नी मिट्टी लाने के लिए घर से जंगल की ओर गई थी। शाम तक घर नहीं लौटने पर उसने पत्नी की तलाश सभी जगह की परंतु कोई पता नहीं चला। घर में जांच करने पर पता चला कि वह अपना आधार कार्ड और पांच सौ रुपए की राशि भी साथ ले गई है। वीरवार को भगत राम ने बताया कि उसकी सास मंडी में क्वाटर में रहती है जिसका पता उसे मालूम नहीं है। उसकी पत्नी का दिल्ली और मंडी में आना जाना रहता है। परंतु दोनों का उसे कोई पता नहीं है। उसने कहा है कि वह अपने स्तर भी तलाश कर रहा है साथ ही उसने पुलिस से भी उसकी तलाश करने की मांग की है।