सुंदरनगर : सुंदरनगर में आयोजित विधायक क्रिकेट महाकुंभ में वीरवार को पहला मैच पुंघ इलेवन और सलाह इलेवन के मध्य हुआ। इसमें सलाह इलेवन ने 6 विकेट से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए पुंघ इलेवन ने 8 विकेट पर 108 रन बनाए। जिसमे रोहित ठाकुर नें 66 रन बनाए. वही लक्ष्य की पीछा करने उतरी सलाह इलेवन की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाकर जीत हासिल की। जिसमें शिवम शर्मा ने नाबाद 48 रन बनाकर जीत में अहम योगदान दिया। वही दूसरा जीपी सलापड़ इलेवन और चांगर वार्ड इलेवन के मध्य हुआ। जिसमें सलापड़ इलेवन ने 18 रन से जीत हासिल की है। सलापड़ इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 96 रन बनाए। इसमें अरुण ने 46, राजीव ने 19 और मनीष ने 8 रन का योगदान दिया। चांगर इलेवन की ओर से नितेश सैनी ने 2 विकेट, आदित्य व नितेश धीमान ने 1-1 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चांगर इलेवन की टीम 7 विकेट पर 78 रन ही बना सकी। इसमें नितेश सैनी ने 7, संतोष ने 27 रन बनाए।
वही तीसरा मैच अंबेडकर नगर वार्ड इलेवन और जीपी कंदार इलेवन में खेला गया। जिसमें अंबेडकर नगर ने 110 रन से जीत हासिल की है। आयोजन समिति के सचिव अनिल गुलेरिया ने बताया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अंबेडकर नगर इलेवन ने निर्धारित 12 ओवर में 2 विकेट पर 161 रन बनाए। इसमें सूरज डोगरा ने 32 गेंद में 3 चौकों और 9 छक्कों की मदद से शानदार 83 रन बनाए। निशांत सैनी ने 12, अनिल ने 17 और राहुल ने 31 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीपी कंदार की पूरी टीम 10.2 ओवर में 51 रन बना कर ही ऑलआउट हो गई। इसके साथ दिन का चौथा मैच पुराना बाजार वार्ड और जीपी बजीहण के बिच खेला गया जिसमे पुराना बाजार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए. जिसमें नवीन हांडा नें 47 और निशु परिहार ने 34 रन का योगदान दिया। कोई लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीपी बजीहण की टीम मात्र 21 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।