
सोलन (योगेश शर्मा) सोलन शहर के बीचोबीच नगर निगम भवन के साथ पालिका बाजार में सुबह सवेरे एक अज्ञात शव बरामद हुआ है घटना शुक्रवार सुबह 9 बजे की बताई जा रही है। जब पालिका बाजार के कुछ दुकानदार सुबह दुकान खोलने आए तो उन्होंने एक अनजान व्यक्ति का शव जमीन पर पड़ा देखा। जिसकी जानकारी स्थानीय दुकानदार के द्वारा पुलिस को दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने कहा कि अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है मामले की छानबीन की जा रही है।
उन्होंने बताया कि सुबह सवेरे जब दुकानदार दुकान खोलने के लिए आए तो एक व्यक्ति को उन्होंने जमीन पर पड़े हुए देखा, वहीं पाया कि व्यक्ति मृत है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल आसपास के लोगो से जानकारी जुटाई जा रही है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 683
