
सुंदरनगर : सुंदरनगर में व्यापारी के सिर के ऊपर राख डालकर दो साधुओं नें 3200 लूटे गए। उसके बाद बाजार में खलबली मच गई। व्यापारियों की सूझबुझ से इस मामले का त्वरित कड़ा संज्ञान लिया गया और पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों साधुओं को पुलिस थाना सुंदरनगर में ले गई , जहां पर उनसे गहनता से पूछताछ की गई और बताया गया है वे दोनों साधु दिल्ली और हरियाणा से संबंध रखते हैं। वहीं पुलिस ने पूछताछ करने के बाद दोनों साधुओं को छोड़ दिया है और जिन व्यापारियों से राख डालकर पैसे लिए गए थे। उनको वापस कर दिया गया है। जैसे ही संयुक्त व्यापार संगठन के पदाधिकारियों को इस घटना का पता लगा। तुरंत पुलिस को सूचित किया गया और इन दोनों बाबाओं को पुलिस के हवाले किया गया । शुक्रवार को हिमाचल संयुक्त व्यापार मंडल के प्रदेश सचिव सुरेश कौशल ने आग्रह किया है कि किसी भी बाहर के आए हुए व्यक्तियों को अपनी दुकान में न आने दें। इनके आधार कार्ड चेक करें।

Author: Daily Himachal News
