सुंदरनगर : नाचन के युवा कांग्रेस नेता किशोरी वालिया को हिमाचल प्रदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सचिव नियुक्त करने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। किशोरी वालिया की सचिव पद पर नियुक्ति होने पर उनका कनैड में कांग्रेसजनों ने जोरदार स्वागत किया और उन्हें फूल मालाओं ले लाद दिया। इस मौके पर किशोरी वालिया ने कहा कि जो विश्वास पार्टी ने उनपर जताया है वह उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और संगठन को नाचन में मजबूत करने के लिए सबको साथ लेकर चलेंगे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सेवादल के अध्यक्ष प्रेम लाल गुड्डू, ग्राम पंचायत भौर के पूर्व प्रधान धनीराम, ग्राम पंचायत जुगाहन के प्रधान राजेंद्र कुमार, पूर्व प्रधान भगतराम ठाकुर, ग्राम पंचायत फगवास के प्रधान लेखराज, गुरबख्श, विमला देवी, इंदिरा देवी, सुमन कुमारी, चंद्रावती, बालक राम व लेखराज कटोच सहित अनेक कांग्रेस जन मौजूद रहे।