विधायक राकेश जम्वाल नें ध्वाल में किए विभिन्न विकासात्मक कार्यों के शिलान्यास व उद्घाटन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सुंदरनगर : सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जम्वाल ने 5 लाख रुपए से बने हिमालयन रूप अखाड़ा भवन ध्वाल के शेष कार्य का उद्घाटन, 12 लाख‌ रुपए की लागत से बने राजस्व विभाग कार्यालय भवन पटवार वृत खुराहल का उद्घाटन, 7.5 लाख रुपए की लागत से बने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ध्वाल के परीक्षा कक्ष का उद्घाटन किया। साथ ही ग्राम पंचायत सलापड़ कालोनी गांव खुराहल में कुश्ती दंगल का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर विधायक राकेश  जम्वाल ने ध्वाल में जनसमूह को संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत ध्वाल व आसपास की पंचायतों में हुए विकास कार्यो की चर्चा की। 
उन्होंने हिमालय रूप अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय पहलवान जगदीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि जगदीश कुमार ने अपने प्रदेश का नाम देश और दुनिया में रोशन किया है। सुंदरनगर में युवाओं के लिए खेलों के महत्व को समझते हुए विधायक क्रिकेट महाकुंभ का आयोजन किया गया है और साथ ही इंडोर स्टेडियम का निर्माण भी किया जा रहा है।
उन्होंंने कहा कि सलापड़ में 6 करोड़ रुपए की लागत से एनडीआरएफ की बटालियन का हैड क्वार्टर बनाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने मंत्रिमंडल की बैठक में मंडी जिले में उप तहसील डैहर के अंतर्गत पटवार वृत्त बटवाड़ा से अलग कर नया पटवार वृत्त बनाने को मंजूरी प्रदान करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।

विधायक राकेश जम्वाल ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में वर्तमान सरकार द्वारा अपने इस कार्यकाल में सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक वर्गों का बिना भेदभाव से एक समान विकास किया है तथा जनसमस्याओं का ईमानदारी के साथ समाधान करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं – सामाजिक सुरक्षा पेंशन, गृहिणी सुविधा योजना जल जीवन मिशन, किसान सम्मान निधि योजना, जन धन योजना, हिम केयर योजना इत्यादि के बारे में भी लोगों को अवगत करवाया और इन सभी योजनाओं के लिए माननीयw प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ध्वाल की प्रधानाचार्य ने मुख्यातिथि महोदय का स्वागत संबोधन किया तथा जिला परिषद सदस्य अंजू देवी, बी डी सी अध्यक्ष राजकुमार, भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष देशराज ने भी अपने विचार सांझा किए।

यह की घोषणाएं :
इस अवसर पर विधायक राकेश जम्वाल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ध्वाल के शौचालय निर्माण के लिए 10 लाख रुपए, खुराहल सामुदायिक भवन के ऊपर एक कमरे के लिए 2 लाख रुपए, खुराहल में होने वाले दंगल के लिए 21 हजार रुपए देने की घोषणा की।
यह रहे उपस्थित :
इस अवसर पर एक्स ई एन पीडब्ल्यूडी देवी राम चौहान, एसडीओ पीडब्ल्यूडी हितेश शर्मा, प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ध्वाल बनिता गुप्ता,भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष देशराज, जिला परिषद सदस्य अंजू देवी, बी डी सी अध्यक्ष राजकुमार, पंचायती राज संस्था के चुने हुए प्रतिनिधि सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!