सोलन (योगेश शर्मा) प्रदेश में कई शिक्षक है जो बच्चों के दिलों में राज कर बैठें हैं। ऐसे शिक्षक के तबादला हो जाने से बच्चे के दिल पर क्या बीतती है। ये बात वे शब्दों में कुछ भी बयां नहीं कर सकते। इसी प्रकार का एक मामला कसौली के एक स्कूल का भी आया है। जहां पर शिक्षक का तबादला होने की बात सुनकर फूट-फूट कर रोने लगा और शिक्षक के साथ जाने की जिद पर अड़ गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। यह वीडियो कसौली की सनावर स्कूल का है। इस वीडियो के माध्यम से यह पता चल रहा है कि छात्र का शिक्षक के प्रति कितना प्रेम है।
हुआ यूं कि सनावर स्कूल के हिंदी के शिक्षक देवदत्त शर्मा का तबादला दूसरे स्कूल में हो गया। यह शिक्षक सनावर स्कूल में तीन से चार वर्षों से कार्यरत थे। शिक्षक के तबादले के बारे में कक्षा के बच्चों को पता चला तो वह काफी मायूस हो गए। जबकि एक छात्र शिक्षक को देखकर रोने लगे गया। शिक्षक ने रोने का कारण पूछा। लेकिन छात्र रोता ही रहा। वहीं कक्षा में बैठे अन्य छात्रों ने बताया कि वह आपके जाने के लिए रो रहा है। कह रहा है कि मैं भी सर के साथ जाऊंगा। ये सुनने पर शिक्षक ने अगले साल फिर वापस आने की बात कही। इसे सुनकर छात्र जोर-जोर से रोने लगे गया। जिसके बाद शिक्षक ने उसे गले लगा लिया।
शिक्षक देवदत्त शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो डाली है और बच्चों के प्रति अपना प्यार प्रकट किया है। साथ ही कहा है कि इन बच्चों के प्रेम को मैं कभी नहीं भुला सकता।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 532