डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
मंडी जिला के पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत एक 80 वर्षीय वृद्ध महिला का शव जंगल से क्षत-विक्षत हालत में बरामद होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत चनोल के गांव चनोल से पिछले 13 दिनों से लापता 80 वर्षीय वृद्ध महिला का शव क्षत-विक्षत हालत में जंगल से बरामद हुआ है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में ले मेडिकल कॉलेज नेरचौक में पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है। वृद्ध महिला की मौत कैसे हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा।मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
20 जून से लापता थी वृद्ध महिला :
चनोल गांव की 80 वर्षीय वृद्ध महिला फूला देवी पत्नी स्वर्गीय गुलाबा राम गांव चनोल डाकघर तलेली तहसील सुंदरनगर ज़िला मंडी गक्त 20 जून से घर से लापता थी. घरवालों ने वृद्ध महिला की हर जगह तलाश की लेकिन पता न चलने पर उनके बेटे शंकर दास पुत्र गुलाबा राम निवासी चनोल ने पुलिस में माता के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई।
जंगल के नाले से दुर्गंध आने से चला पता :
3 जुलाई शाम के समय चनोल गांव के साथ लगते जंगल के नाले में दुर्गंध के साथ कुत्तों के भौंकने की आवाज सुन जब एक ग्रामीण मौके पर पहुंचा तो पाया कि एक अज्ञात शव नाले में सड़ी-गली अवस्था में पड़ा है। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले जांच शुरू की।