
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – सुंदरनगर पुलिस थाना के दल ने दो विभिन्न मामलों में नाके के दौरान 11.05 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने चिट्टा मामले में एक व बाइक सवार चार युवकों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। जानकारी के अनुसार सुंदरनगर थाना पुलिस के दल ने पुंघ में बुधवार को नाका लगा रखा था। इस दौरान एक कार (एचपी65/7920) को पुलिस ने जांच के लिए रोका कार में सवार दो युवकों की तलाशी के दौरान उनसे 6.44 ग्राम चिट्टा बरामद किया। जिस पर पुलिस ने कार सवार अमित(चालक)पुत्र सुरेश धीमान निवासी गांव व डाकघर समैला तहसील बलद्वाड़ा जिला मंडी और हितेश ठाकुर पुत्र शेर सिंह निवासी गांव व डाकघर कलौहड़ तहसील सुंदरनगर को हिरासत में ले लिया है। दूसरे मामले में पुलिस ने नाके के दौरान बाइक (एचपी31ए/7027) को जांच के लिए रोका। बाइक सवार युवकों की तलाशी के दौरान उनसे 4.61 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने इस मामले में बाइक चालक लक्की वर्मा पुत्र जगरनाथ निवासी गांव कंदार डाकघर खुराहल तहसील सुंदरनगर तथा रवि कुमार पुत्र जयराम निवासी गांव व डाकघर खुराहल तहसील सुंदरनगर को हिरासत में ले लिया है।
डीएसपी भारत भूषण ने बताया आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।


Author: Daily Himachal News
