डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
नशा माफिया को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाकर उन्हें सलाखों के पीछे धकेला जाएगा। यह बात सुंदरनगर थाना के नए प्रभारी के रूप में कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों से बातचीत में थाना प्रभारी सुंदरनगर नानक चंद ने कही। उन्होंने कहा कि सुंदरनगर में पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत अभी तक इस धंधे में संलिप्त लोगों को पकड़ा जा चुका है। लेकिन स्थानीय लोगों के सहयोग के बिना इस अभियान को सफल नहीं किया जा सकता है। चिट्टे जैसा जानलेवा नशे की गिरफ्त में आकर युवा जान से हाथ धो रहे हैं। अब यह समय की मांग है कि ऐसे लोगों को पकड़वाने के लिए लोग पुलिस प्रशासन का सहयोग करे। उन्होंने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और शांति बनाए रखने के लिए भी उचित प्रयास किए जाएंगे।