
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – पंडोह – विशाल वर्मा – मंडी से पंडोह के बीच 4 मील के पास जिस डंगे के धंसने का मामला दो दिन पहले प्रमुखता से उठाया गया था वो डंगा बीती रात को हुई बारिश के कारण धंस गया है। डंगा धंसने के कारण चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे के बंद होने का खतरा भी मंडराने लग गया है। हालांकि अभी यहां पर एकतरफा यातायात बहाल है लेकिन सड़क पर बड़ी बड़ी दरारें आ गई हैं जिस कारण हाईवे के और ज्यादा क्षतिग्रस्त होने की सम्भावना बन गई है। यदि हाईवे यहां बन्द होता है तो एक बार फिर कुल्लू मनाली आने जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में वैकल्पिक मार्गों के अलावा और कोई विकल्प शेष नहीं रह जाएगा। लेकिन पंडोह और इसके साथ लगते इलाकों के लोगों को मंडी तक पहुंचना मुश्किल हो जाएगा। यहां के बहुत से लोग रोजमर्रा के कार्यों के लिए मंडी आते-जाते हैं। स्कूल और कॉलेज के बच्चे बड़ी संख्या में रोज इस हाईवे पर सफर करते हैं। मौजूदा स्थिति को देखकर यही लग रहा है कि यहां दोबारा डंगा लगाना आसान बात नहीं है। अभी बरसात शुरू हुई है और आने वाले दिनों में इस डंगे के पूरी तरह से गिरने की पूरी सम्भावना है। यदि यह डंगा गिरा तो अपने साथ बाकी बचे हुए हाईवे को भी नुकसान पहुंचाएगा। ऐसे में अब प्रशासन, एनएचएआई और निर्माण कार्य मे जुटी केएमसी कम्पनी क्या कुछ उपाय निकालती है यह देखना होगा।
बरसात से पहले कैसे धंस गया डंगा, क्या होगी जांच :

बीती बरसात में भी यहां पर हाईवे क्षतिग्रस्त हुआ था और उसे बहाल करने के लिए ही लाखों रूपये खर्च करके यह डंगा लगाया गया था। डंगे का कार्य फोरलेन निर्माण में जुटी केएमसी कम्पनी ने किया है। बरसात से पहले ही यह डंगा धंसने लग गया था और बरसात होते ही धंस गया। स्थानीय लोग भी निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर पहले ही सवाल उठा चुके हैं। अब सवाल यह है कि क्या प्रशासन और एनएचएआई इसकी जांच करवाएंगे?

Author: Daily Himachal News
About The Author
