डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
नगर परिषद सुंदरनगर के पुंघ वार्ड में घर के आंगन में खड़ी की गई स्कूटी चोरी हो गई है। सुबह जब घर वाले उठे तो उन्होंने स्कूटी को आंगन में नहीं पाया। संभावित स्थलों पर भी जब उसका कोई सुराग न मिला तो थाना सुंदरनगर में चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी में रमेश चंद पुत्र पीरु राम निवासी पुंघ तहसील सुंदरनगर ने कहा है कि 26 अप्रैल को उसने अपनी स्कूटी(एचपी 31/0879) लॉक करके रोजाना की तरह घर के आंगन में खड़ी की थी। 27 अप्रैल को जब वह जगा और घर के आंगन में आया तो स्कूटी नदारद पाई। उन्होंने हर जगह पर स्कूटी की तलाश की लेकिन उसका कहीं कोई सुराग न मिला पाया है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी भारत भूषण ने बताया की स्कूटी चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 710