
डेली हिमाचल न्यूज़ : सोलन – सुंदरनगर
फीट ऑफ फायर डांस अकादमी सुंदरनगर और म्यूजिक स्कूल सुंदरनगर की स्टूडेंट वंशिका ठाकुर क्वीन ऑफ हिमालय के खिताब की पहली रनरअप बनी है। क्वीन ऑफ़ हिमालय का ग्रांड फिनाले ग्रीन हिल्स कॉलेज सोलन में आयोजित किया गया। जिसमें आयोजकों द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जानकारी देते हुए फिट ऑफ फायर अकादमी सुंदरनगर के एमडी अमित भाटिया ने बताया कि अकादमी के प्रतिभावान खिलाड़ी हर फील्ड में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्रीन हिल्स कॉलेज सोलन में हुए क्वीन ऑफ़ हिमालय के ग्रैंड फिनाले में अकादमी की वंशिका ठाकुर क्वीन आफ हिमालय के किताब की पहली रनरअप रही। अमित भाटिया ने कहा की वंशिका ठाकुर ने क्षेत्र का नाम ऊंचा किया है अन्य स्टूडेंट्स को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी अकादमी के प्रतिभावान कलाकारों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम ऊंचा किया है।


Author: Daily Himachal News
