डेली हिमाचल न्यूज़ : कुल्लू- मंडी
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार में जन सुविधाओं का बुरा हाल है। सरकार अपने आप में मस्त है। आम लोगों का हाल पूछने वाला कोई नहीं है। ऐसे में आम लोग कहां जाएं। हिम केयर का पैसा न जारी होने की वजह से लोगों का इलाज नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि दो दिन से कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में चलने वाली निःशुल्क डायलिसिस सेवा बंद है। डायलिसिस करने वाली कंपनी को सरकार द्वारा बकाया पैसा नहीं दिया गया है। ऐसे में जिन्हें डायलिसिस करवानी हैं वह कहां जाए? क्या करें? कैसे करें? ऐसे ढेरों सवाल हैं, जिनका जवाब न सरकार के पास है न ही प्रशासन के पास। इसके अलावा क्रशना लैब ने भी बकाया राशि की मांग करते हुए आने वाले दिनों में निःशुल्क की जा रही जांचों को बंद करने का अल्टीमेटम दे दिया है। अगर जांच बंद हो गई तो मरीज़ कहां जाएंगे।प्रदेश में ऑक्सीजन प्लांट की मरम्मत नहीं करवा रही सरकार : जयरामजयराम ठाकुर ने कहा कि इसी तरह प्रदेश के कई ऑक्सीजन प्लांट की मरम्मत सरकार नहीं करवा रही है। जिस कारण कुछ प्लांट के बंद होने की खबरें भी सामने आ रही हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आख़िर कुल्लू में सरकार के प्रतिनिधि कहां सोए हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार सत्ता में आते ही प्रदेश के लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया। आम लोगों के लिए वरदान साबित हो रही योजनाओं को भी ढंग से नहीं चलने दिया। उसका नतीजा यह भी रहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई।हिम केयर योजना का पैसा जारी नहीं कर रही सरकार :जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमकेयर जैसी महत्वपूर्ण योजना का पैसा भी सरकार समय पर जारी नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण लोगों के ऑपरेशन नहीं हो पा रहे हैं। आंखो के ऑपरेशन में इस्तेमाल होने वाले लेंस का भुगतान सरकार द्वारा समय से न किए जाने के कारण लोगों का ऑपरेशन भी टालना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार जनता की सेवा के लिए होती है लेकिन वर्तमान सरकार का जानता से कोई सरोकार नज़र नहीं आ रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कुल्लू के अस्पताल में दो दिन से डायलिसिस बंद होना सरकार के लिए शर्मनाक बात है। किडनी के गंभीर मरीज़ों को डायलिसिस की आवश्यकता पड़ती है। डायलिसिस सेंटर पर हर दिन लोगों की अपॉइंटमेंट होती है। ऐसे में डायलिसिस करवाने आए लोग कहां जाएं। उन्होंने कहा कि इतनी महत्वपूर्ण सेवा का भुगतान क्यों और किसके इशारे पर रोका गया। उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं का ध्यान रखे।नेता प्रतिपक्ष ने किया सराज के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा :नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र सराज की ग्राम पंचायत थाटा बुंग जहलगाड़, खलवाहण, सुधराणी, खुहण और धवेहड़ गांव का दौरा किया और वहां के लोगों से मिले। उन्होंने कहा कि लंबे समय से इस क्षेत्र का दौरा न कर पाने के बाद भी यहां के लोगों ने मुझे भरपूर प्यार और आशीर्वाद देकर प्रदेश की विधानसभा लगातार छः बार भेजा। जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार जब से सत्ता में आई है तब से सिर्फ़ बदले की भावना से कार्य कर रही है। प्रदेश भर में हज़ार से ज़्यादा कार्यरत संस्थान बंद कर दिए। सिराज विधान सभा के अन्तर्गत मेरे कार्यकाल में खोले गये संस्थाओं को बंद कर दिया। जिसके कारण आप लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस की यह तालाबंदी ज़्यादा दिन तक नहीं चलेगी यह संस्थान फिर से बहाल होंगेअंतिम सांस तक करेंगे सराज क्षेत्र के लोगों की सेवा : जयरामइस मौक़े पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि इन इलाक़ों में पहले पहुंचना बहुत मुश्किल था, सड़कें नहीं थी। सीमेंट की एक बोरी भी लानी मुश्किल थी। आज इस इलाक़े में गाड़ियां आ रही हैं। आज इस पूरे इलाक़े की तस्वीर बदल रही है। जयराम ठाकुर ने लोगों से कहा कि इस एहसान का बदला कभी नहीं चुका पायेंगे। उन्होंने वादा किया कि अपनी अंतिम सांस तक अपने विधान सभा के लोगों के लिए प्रदेश के लोगों के लोगों के लिए पूरी क्षमता से काम करता रहूंगा। उन्होंने सराज के लोगों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।