December 7, 2023

मंडी-कुल्लू नेशनल हाईवे पर 9 मील में धू-धू जले तीन ट्रक, चालक झुलसा…!!!

1 min read

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी-पंडोह : विशाल वर्मा

मंडी-कुल्लू नेशनल हाईवे पर शनिवार को पड़ोह के समीप 8 मील में तीन ट्रक धू-धू कर जल गए। हादसे में एक ट्रक चालक झुलस गया, जिसे जोनल अस्पताल मंडी में भर्ती किया गया। आग खाली गैस सिलिंडरों से भरे ट्रक (एचपी 58ए-9733) में लगी। इससे पहले प्रेशर की आवाज आई और जोर का धमाका हुआ। यह ट्रक कुल्लू जाने के लिए 9 मील के पास खड़ा था। इस ट्रक की चपेट में साथ में खड़े सीमेंट से लदे दो और ट्रक (एचपी 66-ए-4238 और एचपी 68 ए-5721) आ गए। कुछ ही देर में तीनों ट्रक जल गए। इस घटना में सिलिंडरों से भरे ट्रक का चालक झुलस गया जिसका ज़ोनल अस्पताल मंडी में उपचार जारी है। दो अन्य गाड़ियों के चालक घटना के दौरान बाहर सड़क पर थे। गनीमत रही कि अन्य गाड़ियों को फायर ब्रिगेड की मदद से समय रहते बचा लिया नहीं तो और कई वाहन जल जाते। एएसपी सागर चंद्र ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!