डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – उपमंडल सुंदरनगर के कपाही में मनाया जाने वाला दो दिवसीय देव सत श्री बालाकामेश्वर मेला कपाही विशाल दंगल के साथ धूमधाम से संपन्न हो गया। क्षेत्र के आराध्य देव श्री सत बाला कामेश्वर की मौजूदगी में हर वर्ष की भांति इस बार भी मेले के दौरान विशाल दंगल का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों लोगों ने देवता का आश्रीवाद लिया और स्थानीय पहलवानों के साथ-साथ बाहरी राज्यों से आए पहलवानों ने भी दंगल में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। दंगल व मेला कमेटी ने छोटी माली के स्थानीय रूप अखाड़ा धवाल के विजेता पहलवान को 5100 व उपविजेता कन्सा चौक के पहलवान टेकू को 4100 की राशि से सम्मानित किया। वहीं देर शाम तक चले बड़ी माली के कड़े मुकाबले में रूप अखाड़ा धवाल के पहलवान मुकेश ने दिल्ली के नामी पहलवान रमन को हराकर बड़ी माली अपने नाम की। मेला कमेटी ने विजेता पहलवान मुकेश को 11000 रुपये तथा उपविजेता पहलवान रमन को 9000 रुपये की नगद राशि देकर सम्मानित किया। वहीं सरदार स्वर्ण सिंह, महेंद्र सिंह रावत एवं रिंटू ने रेफरी की सफल भूमिका निभाई। कमेटी प्रधान भूपेंद्र रावत ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा की जनता के सहयोग से यह मेला धूमधाम से मनाया गया तथा इस बार कुश्ती में लगभग 1,80,000 रुपये की राशि खर्च हुई।