December 2, 2023

मंडी : जोनल अस्पताल में दो स्त्री रोग विशेषज्ञों ने संभाला कार्यभार, शुरू हुई सेवाएं…!!!

1 min read

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी

जोनल अस्पताल मंडी में दो स्त्री रोग विशेषज्ञों ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। इनके कार्यभार संभालने के बाद अब गर्भवती महिलाओं को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक नहीं जाना पड़ेगा। बता दें जोनल अस्पताल मंडी में तीन स्त्री रोग विशेषज्ञ तैनात हैं लेकिन एक डॉक्टर ट्रेनिंग पर चले गए हैं और दो अन्य डॉक्टर पिछले कुछ दिनों से छुट्टी पर चले गए थे। ऐसे में जोनल अस्पताल मंडी में स्त्री रोग विशेषज्ञ की सेवाएं पूरी तरह से ठप्प पड़ गई थी। गर्भवती महिलाओं को इससे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ी और उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक जाना पड़ रहा था। मेडिकल कॉलेज पर भी इस कारण अधिक दबाव पड़ गया था। बीते मंगलवार को डा. तनु ने अवकाश के बाद अपना कार्यभार संभाल लिया था जबकि वीरवार को डा. उषा ने भी अपनी डयूटी ज्वाईन कर ली। इससे अब जोनल अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ की ओपीडी और आईपीडी की सेवाएं सुचारू रूप से शुरू हो गई हैं। जोनल अस्पताल मंडी के एमएस डॉ. धर्म सिंह वर्मा ने बताया कि मेडिकल अवकाश के बाद दोेनों स्त्री रोग विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं। जिससे मातृ एवं शिशु अस्पताल में स्त्री रोग से संबधित सभी सेवाएं मरीजों को मिलना शरू हो गई है।

मेडिकल कॉलेज नेरचौक या निजी अस्पतालों का करना पड़ता है रुख :

उल्लेखनीय है कि जोनल अस्पताल मंडी पर इस वक्त मंडी सदर, पधर, जोगिंद्रनगर, सराज और कुल्लू जिला के अधिकतर हिस्से की आबादी निर्भर है। दूरदराज क्षेत्रों के लोग अपना उपचार करवाने यहां आते हैं। लेकिन जब यहां पर उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिलता तो मजबूरन मेडिकल कालेज नेरचौक या नीजि अस्पतालों का रूख करना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!