
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर
सुंदरनगर पुलिस थाना की टीम ने मंगलवार दोपहर नाके के दौरान सीटीयू की बस में सवार दो युवकों को 415 ग्राम चरस के साथ हिरासत में लिया है। आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर कार्यवाही आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार सुंदरनगर थाना पुलिस ने थाना प्रभारी जसबीर सिंह के नेतृत्व में मंगलवार दोपहर पुंघ में नाका लगा रखा था। इस दौरान पुलिस ने मनाली से चंडीगढ़ जा रही सीटीयू की बस को जांच के लिए रोका। बस में सवार यात्रियों की तलाशी के दौरान निखिल डबास पुत्र नरेंद्र डबास निवासी 61, चौकी वाली गली, सलारपुर माजरा नॉर्थ वेस्ट दिल्ली तथा अंकित कुमार पुत्र प्रियव्रत निवासी गांव व डाकघर खेरा, नजफगढ़ साउथ वेस्ट दिल्ली के स्वामित्व में 415 ग्राम चरस बरामद की गई।
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 481
