डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
विकास खंड धनोटू की ग्राम पंचायत महादेव में पौराणिक और ऐतिहासिक तालाब के पुनर्निर्माण का कार्य आरंभ होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। ग्रामीणों ने इस कार्य को आरंभ करने के लिए पंचायत प्रधान नीलकमल का आभार जताया है। जल संरक्षण के लिए कार्य कर रहे स्थानीय निवासी और साहित्यकार कृष्ण चंद्र महादेविया ने विधायक विनोद कुमार से भी इस तालाब के लिए समुचित धनराशि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि नाचन से तीन बार विजयी होने के बाद भी विधायक विनोद कुमार ने इस पौराणिक और ऐतिहासिक तालाब के लिए एक रुपए भी मंजूर नहीं किया। विधायक द्वारा पंचायत की अनदेखी से स्थानीय पंचायत के लोगों में रोष है। उन्होंने विधायक से तालाब के लिए समुचित राशि उपलब्ध कराने की मांग की है। स्थानीय वासी श्याम सिंह, एलआर चौहान व राजकुमार सेठी ने कहा कि पंचायत के ग्रामीणों की लंबे समय से मांग थी कि तालाब का जीर्णोद्धार कराया जाए। जिसकी पंचायत प्रधान ने शुरुआत कर सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि तालाब के निर्माण के लिए स्थानीय बाशिंदे भी निशुल्क सेवा भाव से कार्य करने में सहयोग दे रहे हैं।