वीडियो खबर देखने के लिए निचे क्लिक करें : ????
https://youtu.be/gQkfofjhWz0?si=atqSP2TTL5hwvlMw :
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
हिमाचल प्रदेश में चिट्टा और चरस का कारोबार लगातार बढ़ रहा है। पुलिस, प्रशासन और सरकार की लाख कोशिशें के बावजूद भी इस पर लगाम लगना मुश्किल है। नशे का सबसे ज्यादा प्रभाव युवा वर्ग पर है जिस कारण कई घर भी बर्बाद चुके हैं। ताजा मामले में मंडी जिला के सुंदरनगर विकासखंड की ग्राम पंचायत खिलड़ा के प्रधान और उनके कुछ सहयोगियों ने नशे की लत में पड़े तीन युवकों की गैंग को रंगे हाथों पकड़ा है। रंगे हाथों पकड़े गए इन तीनों युवकों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पंचायत प्रधान और उनके सहयोगी तीनों युवकों से कड़ी पूछताछ कर रहे हैं। इस दौरान युवकों के कब्जे से नशे की कोई खेप तो बरामद नहीं हो पाई। लेकिन नशीले पदार्थों को उपयोग लाए जाने वाली सामग्री और नगदी बरामद हुई है। इसके बाद पंचायत प्रधान और उनके सहयोगीयों ने मामले की सूचना सुंदरनगर पुलिस को दी। वही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों युवकों को थाना में पूछताछ के लिए तलब किया और मेडिकल करवाया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने तीनों युवकों के खून और पेशाब के सैंपल प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे है। अब मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस मामले में नियम अनुसार कार्रवाई करेगी।
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी सुंदरनगर जसवीर सिंह ने बताया की तीनों युवको को थाना में पूछताछ के लिए लगातार तलब किया जा रहा है। तीनों युवकों के खून और पेशाब के सैंपल लेकर प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस मामले में नियम अनुसार कार्रवाई करेगी।