डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
मंडी जिला के पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत कंदार में दो व्यक्तियों द्वारा एक युवक के साथ मारपीट करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी सूर्यकांत पुत्र शेमशेर सिंह निवासी बरमाणा ने कहा है कि उसके पिता ठेकेदारी करते है, जिसमें वह भी साथ में काम की देखरेख करता है। उसके पिता ने कुलदीप सिंह पुत्र नागराज निवासी कंदार को चालक रखा हुआ है तथा वह अन्य गाडिय़ों की भी देखरेख करता है। कुलदीप से उसके पिता ने करीब 8-10 लाख रुपये का हिसाब लेना है। जिसको लेकर वह उसके घर गया। लेकिन वह घर पर न मिला और लौटते हुए वह रास्ते में चमन लाल के साथ आता मिला। जब उसने उससे हिसाब करने को कहा तो कुलदीप और चमन लाल ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।