डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर के धारंडा स्थित महाकाली कालका मंदिर में एक महिला ने दोपहर बाद करीब 3 बजे सेंध लगाकर वहां से करीब 60 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया है। थाना सुंदरनगर में चोरी की वारदात को लेकर शिकायत दर्ज करा दी गई है। वहीं वहां लगे सीसीटीवी में भी चोरी करने की घटना रिकॉर्ड हुई है। महाकाली कालका मंदिर के गुर नरेंद्र पाल ने बताया वीरवार दोपहर बाद करीब 3 बजे एक महिला ने मंदिर में प्रवेश कर वहां मूर्ति में माता की गोद में रखी करीब 50 हजार की नकद राशि और वहां रखी सुहागियों में से नकदी पर हाथ साथ कर दिया। महिला करीब 6 मिनट कर मंदिर के गर्भगृह में रही और वारदात को अंजाम दिया। जिस समय यह वारदात हुई वह मंदिर में काम कर रहे मिस्त्रियों द्वारा किए जा रहे कार्य की देखरेख कर रहे थे। शाम को जब मिस्त्रियों ने कुथ राशि मांगी तो वह मंदिर में लेने गए तो वहां माता की गोद में रखी 50 हजार की राशि थी, वहां नही थी। इस दौरान मंदिर में सुहागियां भी बिखरी पाई गई। उन्होंने बताया चोरी शुदा राशि करीब 60 हजार है। डीएसपी भारत भूषण ने बताया सूचना मिलने पर पुलिस ने चोरी के मामले की जांच आरंभ कर दी है।