डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
सुंदरनगर बस स्टैंड के लिए पौड़ाकोठी को रवाना हुई बस में सवार महिला का आभूषणों से भरा बैग चोरी हो गया है। जब यह वारदात हुई बस में बड़ी संख्या में सवारियां मौजूद थी। जिसके कारण यह पता ही न चल पाया कि चोरी की घटना को किसने अंजाम दिया है। यह वाक्य 31 जनवरी शाम का है, जिसको लेकर थाना सुंदरनगर में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
जानकारी के अनुसार थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी में खोजवंती पत्नी तीर्थ राम निवासी गांव मनाणु डाकघर पौड़ाकोठी तहसील निहरी ने कहा है कि वह 31 जनवरी को सुंदरनगर बस स्टैंड से शाम करीब 4 बजे पौड़ा कोठी के लिए बस में रवाना हुई थी। वह बस में चालक के पीछे वाली सीट पर बैठी थी और उसके पास दो बैग थे। जिसमें से एक बैग उसकी पुत्रवधु का था, जिसमें उसके आभूषण रखे हुए थे। बस में सवारियां अधिक होने के कारण दो-तीन लोग बैग के पास खड़े हो गये। जिसके कारण उसे वहां रखा हुआ बैग ठीक से न दिखाई दिया। जब वह पौड़ाकोठी के निकट पहुंची तो पाया कि उसका एक बैग वहां पर नहीं है। जिसे उसने आसपास तलाश किया लेकिन वह नहीं मिला। बैग में सोने के गहने जिसमें एक गले का हार, 2 जोड़ी कान के कांटे, चाक, टिक, अंगुठी व दो चूड़ियां शामिल थी रखी हुई थी। इन आभूषणों की कीमत पांच लाख से अधिक थी, जिसे कोई चोरी करके ले गया है।
मामले की पुष्टि करते एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 1,278