शिक्षा गारंटी को आप अपने चुनावी घोषणा पत्र में करेगी शामिल : आप प्रवक्ता मनीषा

1 min read

कांगड़ा/नूरपुर, 19 अगस्त (भूषण शर्मा) : आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल द्वारा गत दिनों प्रदेश में शिक्षा गारंटी की योजना का जिक्र किया था। इस योजना से ना केवल प्रदेश में शिक्षा की दिशा बदलेगी बल्कि सरकारी स्कूलों के साथ बच्चों का भी बेहतरीन विकास होगा। यह बात शुक्रवार को आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता मनीषा ने नूरपुर मे कही।

मनीषा ने कहा कि शिक्षा गारंटी को आप अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करेगी। शिक्षा की जो पांच गारंटीया हैं वो इस प्रकार हैं! जैसे अच्छी और फ्री शिक्षा, शानदार स्कूल, निजी स्कूल की फीस वृद्धि की मनमानी पर रोक, कच्चे शिक्षकों को पक्का करना और रिक्त पदो को भरना व शिक्षकों को सिर्फ पढ़ाने का ही काम होगा! उन्होंने कहा कि पिछले 70 वर्षों में शिक्षा का स्तर उठने की बजाय गिर गया है और यही वजह है कि लोग भी अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेजने की बजाय निजी स्कूलों में भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल के अध्यापक कमिशन पास करके आते हैं ऐसे में जब उन्हें स्कूलों में सही सुविधा नहीं मिलती तो वो बच्चों को भी अच्छे ढंग से नहीं पढ़ा पाते हैं। उन्होंने कहा कि इसका असर बच्चों के भविष्य पर पड़ता है। उन्होंने कहा कि अध्यापकों को पढ़ाने के इलावा कभी जनगणना के काम पर लगा दिया जाता है तो कभी चुनावी ड्यूटी के नाम पर इनका शोषण किया जाता है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने इन्ही सब बातों कों ध्यान में रखते हुए शिक्षा गारंटी की योजना हिमाचल को देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इस योजना से प्रदेश के स्कूलों की तस्वीर बदल जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!