
मंडी, 19 अगस्त (DHN24×7 NEWS) : सराज के थुनाग में आगजनी की घटना पर पेश आई है। आगजनी की इस घटना में थुनाग बाजार में ढाबे में अचानक आग लग गई। आगजनी की इस घटना में दुकानदार भी झुलस गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार थुनाग बाजार के बीचोबीच शुक्रवार सुबह मोहर सिंह पुत्र केशव राम निवासी गाँव धरुट मुहाल बहल के ढाबे में आग लग गई। ढाबे की दूसरी मंजिल में किचन है, गोपाल सिंह व उसका वर्कर किचन में कार्य कर रहे थे। इस दौरान ढाबे की दूसरी मंजिल में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। आग को काबू पाने के प्रयास में गोपाल सिंह भी झुलस गया। झुलसी हुई अवस्था में गोपाल सिंह को बगसियाड अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। बाद में दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। आगजनी की इस घटना में ढाबे की ऊपरी मंजिल जलकर राख हो गई है। एसडीएम थुनाग ने पारस अग्रवाल ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवार को 8 हजार व घायल को 2 हजार की फौरी राहत दी गई है।

Author: Daily Himachal News
About The Author











