मंडी/थुनाग, 19 अगस्त (DHN24×7 NEWS) : मंडी जिला के विधानसभा क्षेत्र सराज के उपमंडल थुनाग में शुक्रवार को घटित सड़क दुर्घटना में स्थानीय व्यक्ति एवं सराज भाजपा मंडल उपाध्यक्ष जय प्रकाश की मृत्यु होने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। इसको लेकर सीएम ने अपने अधिकारिक फेसबुक और टि्वटर एकांउट पर पोस्ट सांझा की है। जयराम ठाकुर ने सांझा की गई पोस्ट में लिखा कि सराज भाजपा मंडल में हमारे साथी एवं मंडल के उपाध्यक्ष जय प्रकाश की कार दुर्घटना में निधन का समाचार हम सबके लिए बहुत दुःखद है। भगवान उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें एवं उनके परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 130