डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में हैरोइन का कारोबार खूब फल फूल रहा है। पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी इस पर लगाम लगाना मुश्किल हो चुका है। ताजा मामले में मंडी जिला के बीएसएल पुलिस थाना की टीम ने चांगर कॉलोनी स्थित एक किराए के कमरे में मौजूद युवक को 2.46 ग्राम हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस को क्षेत्र में बीते कई दिनों से शिकायतें मिल रही थी कि चांगर कॉलोनी में एक युवक नशे का कारोबार कर रहा है। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक के चांगर कॉलोनी स्थित किराए के कमरे में दबीश दी तो उसके कब्जा से 2.46 ग्राम हैरोइन बरामद की गई। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान राकेश कुमार पुत्र सुख राम निवासी गांव व डाकघर हरनोड़ा तहसील सदर जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस की आगामी कार्रवाई जारी है।