
डेली हिमाचल न्यूज़ : कांगड़ा – हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के नगरोटा सूरियां थाना के तहत एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। इस परिवार के 11 वर्षीय बच्चे की सांप के काटने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सक्षम निवासी जुआरेड़ रात को अपने घर के बरामदे में सोया था, उसे वहां सांप ने डस लिया। जैसे ही परिजनों को इसका पता लगा तो उन्होंने तुरंत सक्षम को उपचार के किए डाॅक्टर राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा पहुंचाया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 2,072
