शिमला में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, मंडी के ITBP जवान की गई जा*न…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला – हिमाचल प्रदेश में हादसों का दौर जारी है और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है ताजा मामले में प्रदेश की राजधानी शिमला के रामपुर से कुछ दुरी पर नोगली के समीप देर रात को एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 70 मीटर नीचे नोगली खड्ड में जा गिरी। हादसे में कार सवार एक ITBP जवान की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे में मारे गए मृतक की पहचान 34 वर्षीय मोहन सिंह पुत्र तारा चंद निवासी कोटली जिला मंडी के रूप में हुई है। मृतक मोहन सिंह ITBP में कार्यरत था। वहीं, घायल की पहचान तिली लाल निवासी दत्तनगर रामपुर के तौर पर हुई है।

जानकारी के अनुसार हादसे के समय कार नंबर HP 33A 0373 नोगली से दयोटन ITBP कैंप की ओर जा रही थी। इसी दौरान चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार अनियंत्रित होकर नोगली खड्ड में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां ITBP जवान मोहन सिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!