Search
Close this search box.

सुंदरनगर के कनैड़ से 57 वर्षीय व्यक्ति रहस्यमई परिस्थितियों में लापता, करता था मिठाई की दुकान…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर – मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के कनैड़ से एक 57 वर्षीय व्यक्ति रहस्यमई परिस्थितियों में लापता हो गया है परिजनों ने मोहन लाल की हर जगह तलाश की लेकिन उसका कोई भी अता-पता नहीं चल पाया. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को शिकायत सौंप कर उसे ढूंढने की गुहार लगाई है।

पुलिस को दी गई शिकायत में साजन कुमार पुत्र मोहन लाल निवासी कनैड़ ने बताया कि उसके 57 वर्षीय पिता मोहन लाल उर्फ़ (पपु) पिछले कुछ समय से दिमागी तौर से परेशान चल रहे थे मौजूदा समय में पिता कनैड़ में मिठाई की दुकान चलाते हैं 21 जून की सुबह 4 बजे पिता घर से दुकान के लिए निकले लेकिन दुकान में नहीं पहुंचे और पैदल ही सुंदरनगर की तरफ चले गए। नौलखा से फोरलेन बाईपास होते हुए हराबाग पहुंचे और वहां से एचआरटीसी बस में सवार होकर चंडीगढ़ चले गए। इसकी पूरी जानकारी उन्हें परिवहन निगम के कर्मचारियों और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मिली है। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ से पिता कुल्लू डिपो की बस में सवार होकर दिल्ली की ओर चले गए है लेकिन दिल्ली में ढूंढने के बाद भी उनका कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है। लेकिन फिर भी परिजन उन्हें दिल्ली और हरिद्वार के क्षेत्र में ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं। मोहनलाल के बेटे साजन कुमार ने बताया कि उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस थाना धनोटू, चंडीगढ़ पुलिस और दिल्ली पुलिस को सौंप कर पिता को ढूंढने की गुहार लगाई है। साजन ने आम जनता से भी आग्रह किया है कि अगर किसी को भी उसके पिता मोहनलाल की कोई जानकारी मिलती है तो वह उसके नंबर 09857469181 पर संपर्क कर सकता है। मोहन लाल का एक बेटा, बेटी और पत्नी है। जिनका घर पर रो-रो कर बुरा हाल है। साजन ने बताया कि अगर उसके पिता की कोई भी जानकारी देता है तो उसको 21000 रुपए की इनामी राशि सम्मान के रूप में दी जाएगी।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है व्यक्ति को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!