डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
सुंदरनगर उपमंडल की जुगाहण पंचायत के जरल गांव में 30 वर्षीय एक युवक ने घर पर फंदा लगा अपनी इहलीला समाप्त कर ली है। सोमवार दोपहर तक जब वह कमरे से बाहर न निकला तो घर वाले दरवाजा तोड़ कर अंदर पहुंच तो उसे फंदे से लटके पाया। सूचना मिलने पर सुंदरनगर थाना पुलिस ने मौका पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर उसका नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है। जानकारी के अनुसार उत्तम चंद (30) पुत्र तुलसी राम निवासी गांव जरल डाकघर जुगाहण तहसील सुंदरनगर रविवार रात को अपने कमरे में सोने गया। लेकिन वह दोपहर 1 बजे तक जब कमरे से बाहर न निकला तो घरवालों ने काफी आवाजे लगाई। लेकिन उसने कोई जवाब न दिया तो उन्होंने दरवाजा तोड़ अंदर प्रवेश किया तो इसे फंदे से लटके पाया। युवक ने रविवार रात को फंदा लगाया या सोमवार सुबह अभी यह साफ नहीं है।
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।