
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
सुंदरनगर पुलिस थाना की टीम ने पुंघ में नाकाबंदी के दौरान कुल्लू की ओर से बाइक सवार दो युवकों के कब्जा से 106 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही आरंभ कर दी है। जानकारी के पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम पुंघ में नाकाबंदी पर मौजूद थी। और हर आने जाने वाले वाहन की चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान कुल्लू की तरफ से आ रही एक बाइक (एचपी11ए/3352) को जांच के लिए रोका। बाइक सवार युवकों की तलाशी में उनके कब्जा में 106 ग्राम चरस बरामद हुई। जिस पर पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है। आरोपियों की शिनाख्त सुरेश कुमार (22) पुत्र मदन सिंह निवासी गांव घाटी डाकघर क्यार कोटी तहसील व जिला शिमला तथा सुनील कुमार (27) पुत्र शोभा राम निवासी गांव समोह डाकघर भलेरा तहसील अर्की जिला सोलन के रूप में हुई है।

मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी सुंदरनगर जसवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Author: Daily Himachal News
