डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
सोमवार को डीएवी स्कूल सुंदरनगर में डीएवी संस्था के संस्थापक , मार्गदर्शक एवं प्रेरणास्रोत महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती हवन-यज्ञ कर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस उपलक्ष पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रार्थना सभा के दौरान विद्यालय की शिक्षिका राजरानी ने महर्षि दयानंद सरस्वती के जीवन पर प्रकाश डाला। जयंती के उपलक्ष पर एल. केजी कक्षा से बारहवीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों ने मंत्रोच्चारण करते हुए हवन-यज्ञ में भाग लिया। इसी कड़ी में दसवीं और बारहवीं की बोर्ड-परीक्षाओं में भाग लेने वाले बच्चों के लिए ‘गुडलक हवन’ भी किया गया। मंत्रोच्चारण के साथ हवन किया गया और विद्यार्थियों ने यज्ञ में पूर्णाहुति देकर ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रधानाचार्य मोहित चुघ ने आर्य समाज का महत्त्व बताते हुए बच्चों को महर्षि दयानन्द सरस्वती द्वारा बताए गए मार्ग को प्रशस्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। और परीक्षा की उत्कृष्ट सफलता के लिए प्रधानाचार्य मोहित चुघ ने बच्चों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा है कि वे परीक्षा भवन में अपना मनोबल बनाए रखें और सकारात्मकता के साथ अपनी परीक्षाओं को पूर्ण करें। हमारे सभी बच्चे परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे तथा अच्छे अंको के साथ सफलता प्राप्त करके विद्यालय और माता-पिता का नाम रोशन करेंगे।