सुंदरनगर : छात्र-जुगाहण सड़क पर 1.42 ग्राम चिट्टे के साथ 36 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार…!!!
1 min read


डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में नशा तस्कर लगातार हाबी है और नशा तस्करी के मामलो में पुलिस को लगातार सफलताएं भी मिल रही है ताजा मामले में सुंदरनगर पुलिस ने 1.42 ग्राम चिट्टे के साथ 36 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज का जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम देर शाम छात्र-जुगाहण सड़क पर गस्त पर मौजूद थी उसी दौरान शक के आधार पर जब 36 वर्षीय मोहम्मद इशाक पुत्र रफीक मोहम्मद निवासी गांव डुगराई डाकघर कन्नैड तहसील सुंदरनगर जिला मंडी की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 1.42 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को चिट्टे के साथ गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि नशा तस्करो को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
