हिमाचल में सेवानिवृत्त फौजी के बैंक खाता से शातिरों ने उड़ाए 15 लाख, जांच में जुटी पुलिस….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिलासपुर : साइबर ठगों के जाल में आज तक लाखों लोग फंस कर अपनी गाढ़ी कमाई को गवा चुके है। लेकिन सरकार इस ठगी को रोकने के लिए आज तक कोई सख्त कदम नहीं उठा पाई है। जिस कारण लोग आज भी ठगी का शिकार हो रहे हैं। ताजा मामले में हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के बाबा बालक नाथ की तपोभूमि शाहतलाई के मरुड़ा गांव में रहने वाले एक रिटायर कर्मी से साइबर अपराधियों ने बैंक टोल फ्री नंबर के माध्यम से ठगी कर डाली है।

जानकारी के अनुसार साइबर ठगों ने पीड़ित से नेट बैंकिंग एक्टिवेट के नाम पर 15 लाख रुपये पंजाब नेशनल बैंक के खाते से निकाल लिए. पीड़ित व्यक्ति पेंशन खाता चेक करवाने के लिए नेट बैंकिंग एक्टिवेट करवाने के लिए पंजाब नेशनल बैंक हरसौर गया. जहां ब्रांच मैनेजर ने कहा कि आप खुद पंजाब नेशनल बैंक की वेबसाइट पर जाकर नेट बैंकिंग एक्टिवेट कर सकते हैं। जिस पर पीड़ित दीवान चंद भारद्वाज ने गूगल सर्च किया तो टोल फ्री नंबर PNB Helpline no. 8250636975 पाया. इस नंबर पर कॉल करने के बाद व्यक्ति से जैसे-जैसे ऑनलाइन रजिस्टर करने को कहा, उन्होंने वैसा ही किया. लेकिन वे असफल रहे और शातिर ने धोखाधड़ी से इनसे ओटीपी ले लिया. इसी दौरान जब इसने अपना खाता चेक किया तो देखा कि शातिरों ने बैंक खाता से करीब 15 लाख रुपये निकाल लिए। अपने आप को ठगा हुआ महसूस करने पर पीड़ित ने पुलिस में मामले की शिकायत दी।
पीड़ित दीवान चंद भारद्वाज ने बताया कि 31 जनवरी 2022 को वह भारतीय जल सेना (नेवी) से सेवानिवृत्त हुए है. उसने कुछ लोगों को पेमेंट देनी थी, लेकिन उसके पास बैंक की चेक बुक नहीं थी जिस कारण उसने शाखा प्रबंधक से नेट बैंकिंग के बारे में शाखा प्रबंधक से पूछा तो उन्होंने गूगल से ऑनलाइन नेट बैंकिंग करने की सलाह दी. जिसके बाद ठगी का मामला उसके साथ पेश आया. उसने बताया कि ठगों ने पहले उसके खाते से एक रुपये निकले. उसके बाद 4,99,999 खाते से निकाले. इसके साथ ही कुछ ही देर में ठगों ने 5-5 लाख की निकासी उसके साथ खाते से अवैध रूप कर ली गई. जिस पर पीड़ित ने पुलिस को मामले की शिकायत दी. उधर, थाना शाहतलाई पुलिस ने धारा 420 IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया किया है।
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी राज कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैऔर मामले में जांच की जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी शातिर के झांसे में ना आ कर किसी के साथ अपना ओटीपी व अन्य दस्तावेज शेयर ना करें।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!